मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री के धमाकों में 11 लोगों की मौत हो गई है। 174 लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना भीषण था कि पटाखे उड़कर आधा किलोमीटर दूर तक पहुंच गए।
हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के निर्देश पर दो जांच कमेटियां गठित की गई हैं। पीसीसी चीफ ने घटना की जांच के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और रामू टेकाम को मौके पर पहुंचने और वस्तुस्थिति संबंधित रिपोर्ट पीसीसी चीफ को अवगत कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी हादसे में जनधन की हानि की जांच के लिए हरदा विधायक रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में विधायक अभिजीत शाह की जांच कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
इस घटना के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है और पटाखा फैक्ट्री की जांच की जा रही है। कुछ पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।