पिथौरागढ़। दोस्त की आवाज में फोन कर एक व्यक्ति से ठगों ने 95,000 रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को राजस्थान जाकर नोटिस दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2024 को गंगोलीहाट निवासी मोहन राम ने गंगोलीहाट थाने में तहरीर दी कि उनको किसी व्यक्ति ने दोस्त की आवाज में अपनी परेशानी बताकर रुपये मांगे थे। उन्होंने झांसे में आकर 95,000 रुपये भेज दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में आईपीसी की धारा- 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया। चौकी प्रभारी पनार हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से बलविंदर सिंह निवासी 2859 दाउदपुर अलवर राजस्थान और सिमरन कौर को उनके घर पर जाकर धारा 41-क का नोटिस देकर न्यायालय में पेश होने की हिदायत दी है।

एक अन्य मामले में पुलिस ने 45 लाख रुपये की ठगी करने वाले के घर 45 लाख रुपये का नोटिस चस्पा किया। 28 जुलाई 2023 भाष्कर सिंह ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि अश्लील वीडियो कॉल, रिकार्डिंग कर ब्लैकमेल करके उससे 4543000 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने ठगी करने वाले मोहन सिंह निवासी ग्राम पाछौल, नगला हर नारायण थाना कामा जिला डीग राजस्थान के घर जाकर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया है।