पिथौरागढ़। सोमवार को मौसम ने करवट बदली। जिले के निचले इलाकों में हल्की बारिश जबकि ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। धारचूला के गुंजी सहित व्यास घाटी में बर्फबारी हुई है। इसके अलावा मुनस्यारी के ईको फार्म तक बर्फ गिरी है। बर्फबारी से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। अपराह्न चार बजे से मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। शाम को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा।