पिथौरागढ़। विधायक ने नगर पालिका, यूपीसीएल, जल संस्थान की कार्य प्रणाली पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने प्राथमिकता से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।मंगलवार को निरीक्षण के दौरान लोगों ने विद्युत पोलों के अभाव से बिजली व्यवस्था में आ रहे व्यवधान आने, पेयजल समस्या, पैदल रास्ते और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की समस्या बताई। लोगों ने नगर पालिका पर सफाई की उचित व्यवस्था नहीं करने का भी आरोप लगाया। विधायक महर ने विभागों की उदासीन कार्यप्रणाली पर नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने यूपीसीएल, जल संस्थान, जल निगम और नगर पालिका को जन समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर उनका समाधान करने के निर्देश दिए। यूपीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि यदि भूमि का विवाद आड़े नही आया तो दो माह के अंदर विद्युत की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। नगर पालिका के अधिकारियों ने सफाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए नियमित सफाई कर्मचारी की नियक्ति करने और क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक करने का आश्वासन दिया। जल संस्थान ने पेयजल व्यवस्था को ठीक करने को कहा।
निरिक्षण के दौरान जल संस्थान के ईई सुरेश जोशी, नगर पालिका के अवर अभियंता उमेश अवस्थी, मानचित्रकार एनबी पांडेय,यूपीसीएल के अवर अभियंता, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, गौरव महर, त्रिलोक बिष्ट मौजूद रहे।