पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा मंगलवार को मुनस्यारी में एक आम बैठक आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवार जनों ने प्रतिभाग किया। बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं पर चर्चा की गई। सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। संगठन की ओर से केंद्र तथा राज्य सरकारों की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। बैठक के मुख्य अतिथि मेजर जनरल मोहनलाल असवाल, ब्रिगेडियर मुकुल भंडारी सेना मेडल रहे। उन्होंने पूर्व सैनिकों के हितों को लेकर कार्य करने की बात कही। बैठक में मुनस्यारी मंडल संयोजक कैप्टन शेर सिंह, मुनस्यारी क्षेत्र अध्यक्ष भगत सिंह, मदकोट क्षेत्र अध्यक्ष डिगर सिंह, सलाहकार गुमान सिंह चिराल सहित अन्य कई पूर्व सैनिक तथा वीर नारियां उपस्थित रहीं।