पिथौरागढ़। धारचूला नगर के पुराने रामलीला मैदान के पास सोमवार देर रात अचानक घर के पास खड़ी कार में आग लगने से हड़कंप मच गया।

वाहन स्वामी नरेंद्र भट्ट के द्वारा पुलिस को सौंप गई तहरीर में बताया गया कि सोमवार देर रात 2:00 बजे उनके घर के पास खड़ी कार संख्या UK05B2640 फोर्ड इको स्पोर्ट्स में अचानक आग लग गई। टायर फटने की तेज आवाज से उनको जानकारी मिली। उनके द्वारा 100 नंबर पर घटना की जानकारी देते हुए आग बुझाने की कोशिश की गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी जिससे कार पूरी तरह से जल गई। पीड़ित को लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उनका पूरा परिवार भयभीत है परिवार जनों को जान माल का खतरा भी बना हुआ है। कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 436 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तार की जाएगी।