पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने कुम्डार के गिरपाटा में विधायक निधि से बनाए जा रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया। 60 नाली भूमि में बन रहे खेल मैदान के लिए विधायक मयूख महर ने 20 लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकृत की है।बुधवार को विधायक महर ने निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल मैदान को स्टेडियम का रूप देने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में निधि से धनराशि आंवटित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जब हमारे क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर, पदक और सम्मान प्राप्त कर रहे हैं तो उन्हें उचित खेल संसाधन उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है। इसके लिए वह शासन स्तर से भी इस मैदान की भव्यता बढा़ने के लिए प्रयास करेंगे।इस अवसर पर ग्राम प्रधान उमेश कुमार, दीपक बेलाल, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, त्रिलोक महर, गौरव महर, निखिल ऐरी उपस्थित थे।