धारचूला( पिथौरागढ़)। कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज अंबेडकर पार्क के समीप स्थानीय विधायक हरीश धामी का पुतला फूंककर विरोध जताया।
भाजपा नेता चन्द्र मोहन जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क के समीप एकत्रित हुए विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक का पुतला दहन किया। चंद्र मोहन जोशी ने कहा कि विधायक के द्वारा सदन में कहां गया है कि उनके द्वारा बलुवाकोट में पुलिस को फोन करने के बाद बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि विधायक के द्वारा बाहर से आकर क्षेत्र में व्यापार कर रहे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बुदियाल ने कहा कि व्यापार संघ धारचूला के द्वारा सन 2000 के बाद बाहर से क्षेत्र में आए व्यापारियों को हटाने को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है।जिसको लेकर बलुवाकोट में बाहर के एक व्यापारी से मकान मालिक का नाम पूछने पर उसके द्वारा बेवजह विवाद पैदा किया जिसके बाद कहा सुनी हुई।
जिस पर विधायक के द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए स्थानीय लोगों के आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश के तहत पुलिस पर दबाव बनाकर उन पर व भाजपा अध्यक्ष हरीश सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया। बीजेपी अध्यक्ष हरीश धामी ने विधायक के द्वारा दिए गए बयान को क्षेत्र के स्थानीय आंदोलन को कमजोर करने वाला बताते हुए कड़े शब्दों में उनके बयानों की निंदा की है।
इस दौरान रूप सिंह,जयेंद्र फिरमाल,धीरेंद्र फिरमाल,नंदन धामी, उदय सिंह,नाइस ह्यांकी,विक्रम थलाल,भूपाल बहादुर,अशोक नबियाल,कृष्णा गर्ब्याल,दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।