पिथौरागढ़ । सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे की पहल पर मतदाता जागरूकता -कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिको के लिये देवसिह मैदान में वाक रेस का आयोजन किया गया। ७० वर्ष से 70 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिको 60 केलिये 200 मीटर व 70 वर्ष से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिको के लिये 400 मीटर वाक रेस का आयोजन हुआ। 200 मीटर वाक रेस में. गिरधर सिंह सनमा प्रथम ह५वर्षीय लक्ष्मीदत्त तिवारी द्वितीय गिरधर सिंह बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर वाक रेस में प्रथम शेरसिंह शाही द्वितीय, मंगल सिंह ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान प्राप्त 92 वर्षीय केदार दत्त याण्ड व 76 वर्षीय प्रहलाद सिंह बोरा को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वरिष्ट नागरिको को भी आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कारो की व्यवस्था होटल एशोसियसन के सचिव राकेश देवलाल ने की। सभी का पहले मतदान फिर जलपान कि शपथ दिलाई गई। सभी ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने लिये जागर,कतारअभियान चलाने कि बात कही। कार्यक्रम में पी. डी. महर लक्ष्मण सिंह देऊपा व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत बिशन प्रसाद, आन सिंह ज्याला आन सिंह ज्याला दिवाकर बोरा, बी. बी.भट्ट राजेन्द्र देवलाल आदि मौजूद रहे।