धारचूला पिथौरागढ़ । पिछले दिनों बरेली के नाई द्वारा दो नाबालिक किशोरियों को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद से सीमांत के लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है।
रविवार को विकासखंड सभागार में धारचूला में क्षेत्र से बाहरी व्यापारियों को निकाले जाने को लेकर व्यापार मंडल और आंदोलनकारी की संयुक्त बैठक देर शाम तक चली। जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने बताया कि कोर कमेटी के द्वारा पूर्व में सन 2000 के बाद आए सभी व्यापारियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया था। ऐसे कुल 92 व्यापारी चिन्हित किए जा चुके हैं। महासचिव महेश गर्ब्याल ने बताया की चिन्हित व्यापारियों को 15 मार्च तक का समय दिया गया है। उनके द्वारा पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी दुकानों को नहीं छोड़ने पर क्षेत्र वासियों के द्वारा उनके दुकानों पर ताला लगा दिया जाएगा।
बैठक में संरक्षक श्याम चन्द्र खर्कवाल, कमल कौशल, नवीन खर्कवाल, गुमान बिष्ट, प्रकाश गुंज्याल,अश्वनी नलच्याल, खड़क दानू, धनुली बिष्ट,शकुंतला आगरी, राजेंद्र नबियाल सहित दर्जनों विभिन्न समुदाय के गणमान्य मौजूद रहे।