पिथौरागढ़। 55 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पिथौरागढ़ ने 1 अप्रैल 2024 को 14वां स्थापना दिवस मनाए जाने के उपलक्ष में “रक्तदान शिविर” का आयोजन अमित कुमार , महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय रानीखेत के मार्गदर्शन में किया। जिसमें वाहिनी के 39 जवानों ने रक्तदान किया।

इस कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कार्मिकों को उत्साहवर्धन करते हुए “रक्त दान महादान” के नारे के साथ होने वाले आगामी रक्तदान शिविर के आयोजन में इसी तरह बल के गौरव को शिविर में भाग लेकर बल को गौरवान्वित करते रहना का दिशा निर्देश दिया। डॉ नरेंद्र शर्मा, अपर निदेशक रक्त केंद्र पिथौरागढ़ ने इस कार्य के लिए एसएसबी की सराहना की। इस अवसर पर 55 वाहिनी के आशीष कुमार, कमांडेंट, वागेंद्र कुमार यादव (उप कमांडेंट), समीर राणा, सहायक-कमांडेंट(संचार) एवं बल के कार्मिक उपस्थित रहे।