पिथौरागढ़। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 19 से 25 मार्च तक ग्रेटर नोएडा( उत्तर प्रदेश) में आयोजित तीसरी सब जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ के तीन मुक्केबाजों ने विभिन्न भार वर्गों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता।
जिला खेल अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि खुशी चंद ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा के अपने विरोधियों को हराकर चैंपियन बनीं। जबकि बालकों में आदित्य मेहरा ने 35 किलोग्राम वजन वर्ग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया और तमिलनाडु, हरियाणा, झारखंड, मणिपुर और उत्तर प्रदेश को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यश कापड़ी ने 70+ किलोग्राम भार वर्ग में असम, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली को हराकर स्वर्ण पदक जीता। तरूणांशी दिगारी, यशिता जोशी उत्तराखंड दल के अन्य मुक्केबाज थे। उत्तराखंड टीम के कोच बिजेंद्र मल्ल, बहादुर सिंह बोहरा, निखिल महर, संतोषी गुरुरानी, विद्या भंडारी और खुशबू थे। तीनों चैंपियन बॉक्सर पिथौरागढ़ में संचालित प्रशिक्षण सेंटरोे के प्रशिक्षु हैं। ख़ुशी चंद जनपद की निजी अकादमी विजेंद्र बॉक्सिंग क्लब में अपने कोच बिजेंद्र मल्ल के अधीन प्रशिक्षण लेती हैं, आदित्य मेहरा श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू, पिथौरागढ़ के प्रशिक्षु हैं, जो बॉक्सिंग प्रशिक्षक रवीन्द्र सिंह के अधीन और यश कापड़ी साई/खेल विभाग के अधीन स्मॉल खेलो इंडिया सेंटर देवसिंह मैदान में बॉक्सिंग प्रशिक्षक निखिल महर के अधीन प्रशिक्षण लेते हैं। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जनपद के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ, ओलंपिक संघ, कैप्टन हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी संघ, खेल प्रशिक्षकों, खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है।