डीडीहाट। पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट तहसील के अंतर्गत दूनाकोट मोटर मार्ग में अन्तोडा के समीप टिप्पर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे हुई इस दुर्घटना में टिप्पर चालक जगदीश गैड़ा उम्र 52 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शाह, उप निरीक्षक प्रियंका मौनी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शव को खाई से निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।