पिथौरागढ़। एसएसटी ने चैकिंग के दौरान कार से 1,40,000 रू0 की नकदी बरामद की है।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त एन्ट्री प्वॉइन्टों के बैरियरों पर एस0एस0टी0 (स्टैटिक सर्विलांस टीमों) को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध रूप से ले जा रही नकदी व अन्य अवैध सामग्रियों को जब्त किया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक- 10.04.2024 को स्टैटिक सर्विलांस टीम व चौकी वड्डा पुलिस टीम, उ0नि0 जितेन्द्र सौराडी, चौकी प्रभारी वड्डा, वन आरक्षी तरुण सिंह, का0 मनोहर कापड़ी, एसएसबी से ए.एस.आई. शांतनु राम, है0का0 मुकेश, का0 मंगलम द्वारा चौकी वड्डा बैरियर पर संयुक्त चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रही वाहन संख्या- UK 05TA 2768 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन से कुल- 1,40,000/- (एक लाख चालीस हजार रुपये) रू0 की नकद धनराशि बरामद हुई। संबंधित व्यक्ति, बीर बहादुर धानुक पुत्र कल्याण धानुक निवासी पुरचौड़ी, जिला बेतड़ी नेपाल के पास उक्त धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं थे। जिसके द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी, जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन व दुरुपयोग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता था, जिस पर टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया।