पिथौरागढ़। मूनाकोट ब्लॉक के खतेड़ा गांव में बीती रात्रि तेंदुआ दीपक सिंह नेगी के गाय के गोठ में घुस गया। तेंदुए ने हमला कर गाय को घायल कर दिया।
गुरुवार रात शोर सुनकर रात्रि 1:00 परिवार के लोग व ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने गुलदार को घास के बीच में बैठे हुए देखा, रात में ही ग्रामीणों ने गोठ का दरवाजा खोल दिया और इसकी सूचना पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जगदीश ओली ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर आज सुबह वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा, वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटी, ज्योति उपाध्याय, वन आरक्षी मनोज पिलख्वाल, गिरीश जोशी, मनोज ज्याला, गायत्री बिष्ट, सुमन आर्या, गणेश चिराल, प्रमोद टम्टा आदि मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने गोठ में सर्च किया तब तक गुलदार भाग चुका था। गोठ में एक गाय घायल अवस्था में मिली, जिसका उपचार किया जा रहा है। गांव में तेंदुआ आने से लोग भयभीत हैं।