बागेश्वर। रविवार की सुबह बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिडंग ऑल्टो कार के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हुई। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मृतकों के शव नदी से निकाल लिए हैं। मृतकों के नाम कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम 26 वर्ष वडयूडा रीमा, नीरज कुमार पुत्र हरीश राम 25 वर्ष जुनयाल दोफाड, दीपक आर्या पुत्र हरीश राम 22 वर्ष, जुनयाल दोफाड, कैलाश राम पुत्र देव राम 24 वर्ष जुनयाल दोफाड़। नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं।