पिथौरागढ़। तपिश बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शनिवार को पिथौरागढ़, डीडीहाट, मूनाकोट, बंगापानी सहित कई अन्य क्षेत्रों के जंगलों में भीषण आग लगी। भटेड़ी गांव में बगीचे तक पहुंची आग से फलदार पेड़ पौधे और घाट के लुट्टे जलकर राख हो गए।
मूनाकोट के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख खीमराज जोशी ने बताया कि कुनकटिया और नैनीपातल के बांज के जंगलों में आग लगी है। इससे वन्य संपदा काे भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से शीघ्र आग को नियंत्रित करने की मांग की है। कनालीछीना के सतगढ़ गांव में आग गोशाला तक पहुंच गई। ग्रामीणों की तत्परता से रात में ही आग को बुझा लिया गया। अस्कोट, थल क्षेत्र में भी जंगलों में आग की घटनाएं हो रही हैं। कनालीछीना क्षेत्र के कई जंगल आग से काले पड़ चुके हैं। अधिकांश कर्मियों के चुनाव ड्यूटी में होने से वन विभाग के लिए भी आग पर नियंत्रण पाना चुनौती बना है। यदि शीघ्र बारिश नहीं हुई तो वन्य संपदा को भारी नुकसान पहुंच सकता है।