हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में जंगलों की आग विकराल होती जा रही है। लगातार वनाग्नि की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जंगल धधक रहे हैं, तो दूसरी ओर आग आबादी तक भी पहुंचने लगी है। भीमताल में शनिवार की सुबह से जंगलों की आग बुझाने के लिए अभियान चलाना पड़ा।

दरअसल भीमताल के जंगलों में लगी आग पर जब वन विभाग काबू पाने में असफल रहा तो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। विगत शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का कार्यक्रम तय था, हालांकि शाम का समय और विजिबिलिटी कम होने के चलते हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका। शनिवार की सुबह से हेलीकॉप्टर ने जंगलों की आग बुझाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। रेंजर विजय मेलकानी ने बताया कि झील से पानी भरकर हेलीकॉप्टर जंगल की आग बुझाने में का कार्य शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है जल्दी आग पर काबू पा लिया जाएगा।