चंपावत/देहरादून। चंपावत के दो बार के विधायक और वर्तमान में उत्तराखंड के वन विकास निगम के चेयरमैन कैलाश चंद्र गहतोड़ी नहीं रहे। लंबे समय से बीमार चल रहे गहतोड़ी ने 3 मई को देहरादून के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार काशीपुर स्थित आवास में होगा। 2017 में पहली बार विधायक बने गहतोड़ी ने दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत सीट से इस्तीफा दे दिया था। निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायकपूरन सिंह फर्त्याल, हेमेश खर्कवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, एडवोकेट शंकर दत्त पांडे, शिवराज कठायत, हरीश पांडे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल आदि ने शोक जताया है।