पिथौरागढ़। चाइल्ड हेल्प लाइन ने बेरीनाग क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग की शादी रुकवाई। बेरीनाग क्षेत्र में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 में फोन कर सूचना दी गयी कि क्षेत्र में एक नाबालिग की शादी कराई जा रही है। कार्यवाही करते हुए समन्वयक लक्ष्मण सिहं और केस वर्कर उर्मिला कार्की व अन्य अधिकारी नाबालिग के घर पहुंचे। बालिका के माता-पिता से बात की और बालिका के दस्तावेजों की जांच की जिसमें बालिका 16 वर्ष की पाई गई। चाइल्ड हेल्प लाइन और एएचटीयू टीम द्वारा बालिका के परिजनों को बाल विवाह संबंधी कानून की जानकारी दी । और उन्हें सक्त हिदायत दी गई कि बालिका की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने पर करेगें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि 0 -18 वर्ष के बच्चों संबंधी सभी जानकारी 1098 में फोन करके ली जा सकती है।