वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया है। वाराणसी बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। पीएम मोदी ने यहां से दो बार 2014 और 2019 में लोकसभा सीट जीती थी। अब तीसरी बार पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हैं।मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी और कई अन्य एनडीए के नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। नामांकन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। इसके बाद वे रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।