टनकपुर। सेना की भर्ती की तैयारी में जुटे एक युवक की 14 जुलाई को टनकपुर में दर्दनाक मौत हो गई। युवक स्टेडियम के मुख्य द्वार को चढ़कर पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से लोहे के द्वार के किसी नुकीले हिस्से की चपेट में आ गया। अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एकाएक हुई इस घटना से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर के नायकगोठ निवासी विवेक भंडारी (22) पुत्र देवेंद्र भंडारी ने स्टेडियम के प्रवेश बिंदु पर बने लोहे के मुख्य गेट के बंद होने से रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गेट को चढ़कर स्टेडियम पहुंचने का प्रयास किया। करीब 12 फीट की ऊंचाई वाले गेट के ऊपर पहुंच कर युवक का संतुलन बिगड़ा और वह गेट के शीर्ष पर अटक गया। बताया जा रहा है कि कोई नुकीला हिस्सा युवक के शरीर के निचले हिस्से में फंस गया। पता चलने पर पुलिस और अन्य राहत टीम मौके पर पहुंची। युवक को गेट से नीचे उतार आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से युवक को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने विवेक भंडारी को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर डॉ. आफताब आलम ने बताया कि युवक के शरीर का प्राइवेट पार्टस के आसपास का हिस्सा बुरी तरह दबा हुआ था। मौत के असल कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और वह आईटीआई में मोटर मैकेनिक का डिप्लोमा ले रहा था। इन दिनों फौज की तैयारी के लिए रोज स्टेडियम जाकर दौड़ आदि का अभ्यास कर रहा था। इस घटना के बाद सभी परिजन गहरे सदमे में हैं।