मूनाकोट में महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर पिछले नौ दिनों से चल रहा धरना आज समाप्त हो गया। जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देश पर वड्डा पहुंचे अपरजिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बर्नवाल ने आंदोलनकारियों से वार्ता की और उन्हें बताया कि प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने मूनाकोट में ही महाविद्यालय बनाये जाने की बात कही है, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है इस आश्वासन के बाद एडीएम में अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाया। उसके बाद आंदोलनकारीयों ने अपना क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया। अनशन समाप्त होने से पहले विधायक चुफाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा और क्षेत्र की जनता को वीडियो कॉल कर बधाई दी। अनशन समाप्त होने के बाद दिवाकर जोशी, योगेश चंद, शुभम चंद, कमलेश धारियाल, संजीव जोशी ने क्षेत्र की समस्त जनता का आभार जताया। नौवें दिन दीपक जोशी, राजेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, रमेश जोशी, संतोष सिंह धरने पर बैठे।