नेपाल के बैतडी के प्रसिद्ध निगंलाशैनी भगवती माता के मंदिर परिसर में अष्टमी पर्व पर मेला आयोजित हुआ। इस अवसर पर आयोजित जात में सैकड़ों भैंसों पर बकरों की बलि दी गई। भारतीय सीमा से लगे नेपाल बैतडी एवं सीमा से लगे भारतीय क्षेत्रों का प्रसिद्ध निंगलाशैनी भगवती माता की जात संपन्न हो गई। शुक्रवार महाअष्टमी और नवमी के दिन मां निंगलाशैनी की जात में लगभग 500 से अधिक भैंस और बकरियों की बलि दी गई। बैतडी के प्रसिद्ध शक्तिपीठ निंगलाशैनी भगवती का मंदिर दशरथ चंद नगरपालिका 2 देहिमांडू में स्थित है। मान्यता है कि निंगलाशैनी भगवती माता त्रिपुरा सुंदरी रणशैनी माता की बहन है। शुक्रवार को हुए निंगलाशैनी मेले में बैतडी , दार्चुला, बजांग, डडेलधूरा के हजारों श्रद्धालुओं ने भगवती माता के दर्शन किये। इसमें भारत से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देहिमांडू निंगलाशैनी माता के दरबार पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया।