पिथौरागढ़। डीडीहाट तहसील के सिंगाली क्षेत्र का प्रसिद्ध धनलेख मेला रविवार को धूमधाम से सम्पन्न हो गया। मेले में स्थानीय व दूर दराज के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। विभिन्न क्षेत्रों से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची आधा दर्जन जातों से दिन भर मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।प्रतिवर्ष आश्विन माह की पापांकुशा एकादशी को लगने वाला धनलेख मेला सम्पूर्ण तल्ली मल्ली गर्खा, अस्कोट, कूटा जमतड़ी, बगड़ीहाट, नारायण नगर, मिर्थी, डीडीहाट, चर्मा, चौरासी, उड़मा, पथरकोट,कनालीछीना आदि क्षेत्रों का प्रसिद्ध धार्मिक मेला है। इस बार यह मेला रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मेले में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जय जयकारों के साथ भगवान छुरमल, कालसिन व अलाईमल देवताओं की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारियों पुष्कर राज ओझा , लीलाधर ओझा व विजय ओझा ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की। मेले में दूर दूर से आये व्यापारियों द्वारा सजायी विभिन्न दुकानों से मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की। मेले में शान्ति व्यवस्था हेतु अस्कोट पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे।