पिथौरागढ़। त्योहारों में मिलावटी सामान की बिक्री की आशंका को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर के शर्मा की अगुवाई में नगर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार मिठाइयों और एक दालचीनी का नमूना भरा गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जांच में फेल होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रेस्टोरेंट और मिठाई बनाने में गुणवत्ता और सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सहायक अर्जुन भाटिया उपस्थित रहे।