धारचूला। टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाइवे में चार जनवरी को जौलजीबी बाजार और गोरी पुल के बीच जेसीबी से टकराने से हुई सेना के जवान की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
से पय्यापौड़ी निवासी सेना के जवान मनोज कठायत की मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर के बाद जौलजीबी में मामला दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार को मृतक के पिता त्रिलोक सिंह ने कोतवाली जौलजीबी में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने कहा है कि बीआरओ 67 आरसीसी की जेसीबी संख्या क्यू-31585 राष्ट्रीय राजमार्ग में नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्य कर रही थी। मौके पर कोई भी संतरी मौजूद नहीं था। जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते बकेट से मोटर साइकिल पर जा रहे उनके पुत्र के सिर पर चोट लग गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाने के एसआई मोहन बोरा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात जेसीबी चालक पर धारा 289, 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।