मुनस्यारी। थाना मुनस्यारी पुलिस ने भारी बर्फबारी के कारण सड़क में फंसे पर्यटकों के वाहनों को रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया तथा पर्यटकों को कोविड गाइडलाईन की जानकारी देते हुए किये मास्क भी वितरित किए।बुधवार की रात मुनस्यारी में भारी बर्फबारी हुई। बर्फबारी में पर्यटकों के वाहन फंस गए। लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, प्रभारी निरीक्षक मुनस्यारी,  श्याम लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास कुमार व पुलिस टीम द्वारा थाना मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत बलाती व खलिया द्वार के पास भारी बर्फबारी के कारण सड़क में फंसे पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित निकालकर उनके गन्तव्य की ओर भिजवाया गया तथा यातायात सुचारु करवाया गया। इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों/अतिथियों को कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट के नियंत्रण के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए मास्क वितरण किए गए। स्थानीय होटल संचालकों, टैक्सी चालकों से भी संपर्क कर बाहर से आने वाले पर्यटकों से विनम्रतापूर्ण व्यवहार करने, उचित किराया लेने, समस्त व्यवसाइयों को अपनी-अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने और पर्यटकों को उचित दर में सामान उपलब्ध कराने को कहा।
इसके अलावा स्थानीय पर्यटक स्थलों की दूरी तथा मानचित्र आदि दृश्य मुख्य स्थानों पर लगाए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। पर्यटकों को पुलिस हेल्पलाइन नंबर व स्थानीय पुलिस के नंबर भी दिए गए। टीम में एसआई विकास कुमार, संजय चौहान, कांस्टेबल मनोज भट्ट, महिला कांस्टेबल रेखा निखुर्पा शामिल रहे।