पिथौरागढ़। युवा कल्याण विभाग के द्वारा द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में चल रहे सात दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिवस अंडर 14, 17, 20 वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। 14 वर्ग फुटबॉल में मुनस्यारी व हॉकी में विण प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान फुटबॉल में मुनाकोट व हॉकी विण ने प्राप्त किया। वही अंडर 23 बालिका फुटबॉल में प्रथम विण ने द्वितीय मुनस्यारी ने प्राप्त किया। बालक वर्ग कबड्डी में बेरीनाग ने प्रथम, धारचूला द्वितीय, डीडीहाट तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन अंडर 23 में बालक वर्ग में धर्मेंद्र प्रथम, राहुल सिंह द्वितीय, मनोज चुफाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 23 बालिका वर्ग में काजोल बसेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 23 डबल में ऋषभ पुनेठा व सौरभ भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डा. जगदीश नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु, जिला उद्योग अधिकारी कविता भगत, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, जिला खेल समन्वयक प्रारम्भिक जितेन्द्र सिंह वल्दिया, दिनेश पाटनी, गंभीर बोहरा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट, कुलदीप, हेमा पांडे, गंगा आर्या, दीपा जोशी, प्रभु, संतोष सहित आदि मौजूद रहे। संचालन मुकेश उपाध्याय और भूपेंद्र चौहान ने किया।