पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ के देवकटिया पण्डा स्थित मैदान में प्रादेशिक सेना की खुली भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में युवा हिस्सा ले रहे हैं। जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जिला प्रशासन और पुलिस ने अभ्यर्थियों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को धमौड़ में बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां से शटल सेवा (स्कूल बसों एवं अन्य छोटे वाहनों) के माध्यम से अभ्यर्थियों को विश्राम स्थलों और भर्ती स्थल तक पहुँचाया जाएगा। भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के रहने के लिए निम्नलिखित स्थान चिन्हित किए गए हैं इनमें सरस्वती देव सिंह इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़, केएनयू इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़, मिशन इंटर कॉलेज, भाटकोट पिथौरागढ़,भाटकोट बालिका इंटर कॉलेज, गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय इंटर कॉलेज पिथौरागढ़, सातशिलिंग इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़, बुल्स आई पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़, महर्षि पब्लिक स्कूल जाजरदेवल, वीर शिवा पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, डॉन बास्को पब्लिक स्कूल रई, मानस एकेडमी पिथौरागढ़, विवेकानन्द इण्टर कालेज पिथौरागढ़, दयासागर इण्टर कालेज पिथौरागढ़, दयानन्द इण्टर कालेज पिथौरागढ़, सोरवैली पब्लिक इण्टर कालेज, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल जाजरदेवल। इन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों के खाने हेतु जगह- जगह स्टॉल लगाये गये हैं । सभी होटल/ढाबा संचालकों को निर्देश दिये हैं कि किसी भी अभ्यर्थी से खाने के अनावश्यक/ निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा न वसूलें । पुलिस उपाधीक्षक श्री परवेज अली* के पर्यवेक्षण में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो। जो अभ्यर्थी किसी कारण से उक्त भर्ती में जनपद पिथौरागढ़ में नहीं पहुँच पा रहे हैं वह निराश न हों । दिनांक 26.11.2024 से दानापुर बिहार में होने वाली प्रादेशिक सेना की भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं उन्हें वहां पर मौका दिया जायेगा।