पिथौरागढ़ । स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विधायक मयूख महर ने कहा कि सरकार स्मार्ट तरीके से लोगों की जेब से रुपये निकालने का काम कर रही है। गरीब जनता पर स्मार्ट मीटर योजना थोपकर सरकार एक कंपनी को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। गुरुवार को विधायक महर ने स्मार्ट मीटर लगाने के सरकार के फैसले पर विरोध जताया। विधायक महर ने बयान जारी कर कहा कि सरकार उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर आम जन के जेब में डाका डालने का प्रयास कर रही है। जब पुराने मीटरों से लोग नियमित रूप से सुविधा पा रहे हैं। विभाग और सरकार को बिल दे रहे हैं। सरकार जबरन नए मीटर लगाकर लोगों को नए तरीके से जेब में डाका डालने का काम कर रही है। पिथौरागढ़ एक विद्युत उत्पादक जिला है। यहां से बिजली उत्पादित कर दूसरे जिले को भेजी जा रही है, स्थानीय जिलों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार को पिथौरागढ़ जिले के लोगों को बिजली उत्पादन के अंशदान का फायदा मिलना चाहिए। गरीब लोगों का बिल माफ कर और अन्य लोगों का बिल आधा कर सीमांत के लोगों को फायदा पहुंचाया जा सकता है। विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के सरकार के इस फैसले का विरोध किया जाएगा।ऐप