देहरादून। शासन ने नंदा गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की तिथि को 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया है। बढ़ाई गई अवधि में नए आवेदन 20 दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे। 21 से 31 दिसंबर तक आवेदनों में सुधार का समय दिया जाएगा।विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बताया, अब तक विभाग को करीब 18032 आवेदन मिले हैं। योजना के तहत इंटरमीडिएट पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। जन्म के छह महीने के भीतर आवेदन किया जा सकता है। कहा, जिनके प्रमाणपत्र नहीं बने, तिथि बढ़ने से ऐसी हजारों बालिकाओं को समय मिलेगा।