पिथौरागढ़। स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखंड के राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक डाॅ. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सात दिसंबर से 100 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम टीबी मुक्त अभियान को चलाया जा रहा है। राज्यपाल ने टीबी मुक्त अभियान का शुभारंभ सात दिसंबर को शुभारंभ किया था। इस अभियान को 100 दिन तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।अपने भ्रमण के तहत पिथौरागढ़ पहुंचे डॉ. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी गांव और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों के बलगम और हैंड एक्स रे की जांच करेंगे। ट्रूनेट मशीन की मदद से जांच की जा रही है। टीबी के लक्षण मिलने पर मरीज के डायग्नोसिस कर दवाइयां वितरित की जा रही है। डाट्स के तहत घर पर ही उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। टीबी मुक्त अभियान के साथ नशा मुक्त, राष्ट्रीय डेंगू और मलेरिया, ओरल केंसर, टीकाकरण, ट्यूमरक्लोसिस मुक्त अभियान को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से इसमें सफलता मिलेगी। इसको देखते हुए सभी जिले के लोगों से टीबी के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में सभी से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने पिथौरागढ़ में स्थित टीबी अस्पताल का भी निरीक्षण किया और चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।