मुनस्यारी। मुनस्यारी नगर पंचायत में पहली बार निकाय चुनाव होंगे। यहां भाजपा ने सत्यवान निर्खुपा और कांग्रेस ने मनोहर सिंह टोलिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। दोनों ही अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों ने ही अपनी जीत का दावा करते हुए भरोसा जताने के लिए कार्यकताओं और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।