पिथौरागढ़। मुनस्यारी मदकोट मोटरमार्ग में कैथी बैंड के पास एक कैंटर खाई में गिर गया। दुर्घटना में एक नेपाली मजदूर 33 वर्षीय सुरेश की मौत हो गई जबकि वाहन चालक कैलाश चंद्र जोशी उम्र 52 वर्ष मूल निवासी बाराकोट चंपावत घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी की चिकित्सक डा निधि ने घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। घायल को सड़क मार्ग से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है। चालक के मुताबिक वाहन में कुल चार लोग सवार थे जिनमें से दो पहले ही उतर गए थे।