पिथौरागढ़। जिले में सोमवार को हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्करों और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू हुआ।
पहले दिन नगर के रोडवेज स्टेशन, जीआईसी, नगरपालिका, देव सिंह, एंचोली, पुरानी तहसील में बूस्टर डोज लगाई गई। बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच 706 बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई गई। बूस्टर डोज लगने के बाद बुजुर्ग, हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर काफी उत्साहित नजर आए। जिले के 60 स्थानों में बूस्टर डोज लगाने का काम किया जाएगा। सोमवार को 15 से 17 वर्ष के 498, 18 से अधिक आयु वाले 784 को पहली, 540 को दूसरी डोज और 706 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। मंगलवार को पुलिस लाइन, आईटीबीपी और जिला अस्पताल में फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्करों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।