पिथौरागढ़। विधानसभा चुनावों को संपन्न कराने के लिए जनपद पिथौरागढ़ में 4934 मतदान कार्मिकों का कंप्यूटर फीडिंग कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया। पहले चरण में सभी कार्मिकों में से 861 पीठासीन व 861 प्रथम मतदान अधिकारियों सहित कुल 1722 कार्मिकों का साफ्टवेयर रेन्डमाइजेशन प्रोसेस से चयनित किया गया। इन सभी कार्मिकों को आगामी 14 से 17 जनवरी तक निर्वाचन कार्यो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन सभी कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी आदेश भेजे जा रहे है। जिले में 599 मतदेय स्थल है। निर्वाचन के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित कुल 661पोलिंग पार्टी बनाई जाएंगी।
रेन्डमाइजेशन के दौरान एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान, डीडीओ रमा गोस्वामी, डीआईओ एनआईसी गौरव कुमार, एडीआईओ मोहित शाह मौजूद थे।