पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को 53 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है। स्टेट बैंक को एहतियात के तौर पर पांच दिन के लिए बंद किया गया है।
सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि जांच में 74 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 26 आरटीपीसीआर, 25 एंटीजन, दो ट्रूनेट में संक्रमित मिले हैं। जबकि चार ने आइसोलेशन की अवधि पूरी की। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 174 हो गई है। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।