देहरादून 13 फरवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय खेलों के समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन का स्वागत किया। वहीं इसके सफल आयोजन को राज्य के खेलभूमि में परिवर्तित करने की दिशा में अहम बताया। पीएम के बाद अब गृह मंत्री का पहुंचना, खेल, खिलाड़ियों और देवभूमि के प्रति राष्ट्रीय नेतृत्व की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने 38 वें नेशनल गेम के सकुशल संपन्न होने के मौके पर अमित शाह के पहुंचने को उत्साह बढ़ाने वाला बताया। कहा, एक छोटा प्रदेश होने के बावजूद हमे देश के इस सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला वह केंद्रीय नेतृत्व का राज्य से लगाव और हमारी क्षमता को दर्शाता है। इन खेलों के सफल आयोजन और उस पर राज्य के खिलाड़ियों की शानदार सफलता ने इतिहास रचने का काम किया है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों खेलों का आगाज होना ही, प्रदेश के लिए उत्साहवर्धक और सफलता की गारंटी से कम नहीं था। ऐसे में जब राष्ट्रीय खेलों की यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है, तो ऐसे मौके पर गृह मंत्री का हौसला बढ़ाने पहुंचना, देवभूमि की खुशी को दोगुना करने वाला है। वह 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में होने वाले रंगारंग समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। जिसके लिए अपराह्न 3.35 बजे वह हल्द्वानी के आर्मी हेलीपेड में पहुंचेंगे और 4.00 बजे समारोह में उपस्थित होकर खेल आयोजन का समापन करेंगे। इस मौके पर उनका प्रेरणास्पद उद्बोधन खेल प्रशासन, खिलाड़ियों और प्रदेश के युवाओं का हौसला बढ़ाने वाला होगा।उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य ने केंद्र के सहयोग से शानदार और सफल खेलों का आयोजन किया है, उससे खेल प्रदेश बनाने की हमारी कोशिशों को पंख लग गए हैं। स्थानीय मैदानों और अपनों के मौजूदगी हुई इस प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि खेल आयोजन के लिए तैयार आधारभूत ढांचा और सुविधाएं, राज्य की प्रतिभाओं को निखारने में बहुत मददगार साबित होंगी।
![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241028-WA0000-1.jpg)
![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024_1031_094421.png)