हल्द्वानी। उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य के लिए यह उपलब्धि अपने आप में ऐतिहासिक की मानी जाएगी। हजारों खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ की मौजूदगी में उत्तराखंड में जब इस जाड़ों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हुआ तो राज्य के हर कोने में एक उत्साह था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कमान में खेल मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में उत्तराखंड जैसे राज्य में खेलों के आयोजन को लेकर के अब एक बड़ी रेखा खींची जानी थी। ऐसी रेखा जिससे उत्तराखंड के खेलों के माध्यम से राज्य का नाम पूरे देश में जाना जाने लगा।राज्य की खूबसूरती ने तो सबको आकर्षित किया ही खेलों को लेकर यहां की गई व्यवस्थाओं से खिलाड़ी जिस तरह अभिभूत नजर आए उससे भी यह साबित हुआ कि उत्तराखंड ने किस शानदार तरीके से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की है। और आज देश के गृहमंत्री की मौजूदगी में जब शानदार और भव्य तरीके से 38 वे राष्ट्रीय खेलों का समापन हुआ तो यह पल अपने आप में ऐतिहासिक था जो कि उत्तराखंड में खेलों के आयोजन को लेकर एक अमिट छाप जरूर छोड़ गयादेश के गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर आर्मी हेलीपैड उतरा, उसके बाद वहां से काफिला काठगोदाम की तरफ रवाना हुआ। तिकोनिया से लेकर नरीमन चौराहा और फिर वहां से गोलापार होते हुए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक अमित शाह का स्वागत करने के लिए दोनों तरफ कतार में लोग खड़े थे, और इस पल के जितने भी लोग साक्षी बने उन्होंने इसे अपनी यादों में हमेशा के लिए संजोकर रख लिया। दूसरी और गोलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जन सैलाब देश के गृहमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ जैसे ही अमित शाह स्टेडियम पहुंचे तो वहां लोगों ने अमित शाह के स्वागत में स्टेडियम को गुंजायमान कर दिया। खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह इस आयोजन को लेकर बहुत उत्सुक थे और अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने जिस गर्मजोशी से भारत माता की जय… नारे लगाने के लिए लोगों को संबोधित किया उससे उनका उत्साह साफ नजर आ रहा था।