पिथौरागढ़। नगर के पुनेड़ी वार्ड में सीवर का दूषित पानी आवासीय मकानों तक पहुंचने से लोगों में आक्रोश है। पार्षद प्रत्याशी रह चुकी इरम जैहरा ने मेयर कल्पना देवलाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर का पाइप लीकेज होने से आमजन को खासी दिक्कत हो रही है। कहा कि दुर्गंध के कारण लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई बार निगम अधिकारी-कर्मचारियों को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी मेयर को अवगत कराया। यहां इमरान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।