पिथौरागढ़।आज मुनस्यारी के जोहार क्लब मैदान में धामी सरकार के 3 साल के उपलक्ष्य में बहु उद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया
बाजे गाजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर सभी विभागों के स्टाल लगाए गए और जिला अधिकारी ने 130 से ज्यादे फरियादियों की समस्या सुनी और निपटारा किया गया।
इस मौके पर जन्म प्रमाण पत्र,स्थाई निवास प्रमाण पत्र ,मैरेज प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र बनाया गया
83 बिजली उपभोक्ताओं के शिकायत का भी बिजली विभाग ने निपटारा किया
एक दर्जन से ज्यादे आपदा प्रभावित परिवारों की समस्या का भी जिला अधिकारी ने निपटारा किया।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह कोरंगा ने भाजपा के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा का यह तीन साल बेहद निराश जनक तथा स्याह काल का अवधि रहा है ,भाजपा सरकार ने इन तीन सालो में कुछ किया होता तो आज शिविर लंगाने की आवश्यकता नहीं होती यदि शिविर में लोग समस्याओ के निदान के लिए आते है तो स्पस्ट है कि सिस्टम लापरवाह हो चुका है ,सिस्टम अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहा है जिससे फार्यादियो की संख्या बढ़ रही है ,इलाके की तमाम समस्याये मोटर रोड्स ,अस्पताल ,पेयजल ,शिक्षा आदि की समस्याये यथावत है सरकार अपने हाथ से अपने पीठ को थपथपा रही है
इस मौके पर उप जिला अधिकारी खुशबू पांडे,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता,प्रदीप सिंह,दुर्गा प्रसाद,केदार मर्तोलिया,खुशाल सिंह,लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।

You missed