पिथौरागढ़। सीएमओ डॉ. जेएस नबियाल सेवानिवृत्त हो गए हैं। सेवानिवृति पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ.नबियाल को समारोहपूर्वक विदाई दी गई।डॉ. नबियाल ने लगभग चार माह पूर्व सीएमओ का चार्ज संभाला था। उनका कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को डाक्टर नबियाल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने समारोहपूर्वक विदाई दी। उनको फूल मालाएं पहनाई और ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मदन बोनाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन सिंह अधिकारी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी गिरीश जोशी, सुंदर मर्तोलिया, देवराज कन्याल, खीम सिंह अधिकारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

