दर्शनपिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से लगे हुड़ेती गांव के प्रसिद्ध कौशल्या देवी मंदिर में अब मां भगवती के साथ राम दरबार के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे । मंदिर परिसर में भव्य राम दरबार लग चुका है। कलश यात्रा, अखंड रामायण पाठ के साथ मंदिर परिसर में विधिवत राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।कौशल्या देवी मंदिर परिसर की दिव्य गुफा में प्रस्तर मूर्ति के रूप में मां भगवती विराजमान है। गुफा के बाहर मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति के साथ भैरव मंदिर व हनुमान की मूर्ति भी विराजमान है। परिसर के निकट ही शनि देव का मंदिर भी बनाया गया है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में राम दरबार की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया। इसके लिए राजस्थान के जयपुर से राम दरबार की प्रतिमा मंगाई गई। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को राम दरबार विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इसी के साथ ही मंदिर में अखंड रामायण पाठ का भी शुभारंभ हुआ। रविवार को रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ विराम के साथ हवन, कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान देव-डांगरों ने अवतरित होकर सभी को आशीर्वाद दिया। इस धार्मिक अनुष्ठान में विधायक मयूख महर, नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल, ऋषेंद्र महर, महिपाल वल्दिया समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राधे-राधे ट्रांसपोर्ट के स्वामी दयाकृष्ण उप्रेती का विशेष सहयोग रहा। कौशल्या देवी मंदिर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ रंगकर्मी जनार्दन उप्रेती ने सभी का आभार प्रकट किया।

