पिथौरागढ़। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए की गई कार्रवाई से पूर्व सैनिकों में भी जोश भर गया है। पूर्व सैनिकों ने सेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि आतंकियों को पनाह देकर जिस तरह से पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री चला रहा है उसके लिए यह सबक जरूरी था। पूर्व सैनिकों ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह भी युद्ध के मैदान में कूदकर दुश्मनों को मार गिराने के लिए तैयार हैं।
सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल एसपी गुलेरिया, रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन रतन सिंह, जीएस खनका, दीवान सिंह, पूर्व सैनिक मयूख भट्ट, रिटायर्ड सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह जोरा सहित अन्य पूर्व सैनिकों का कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाकर भारत ने पाकिस्तान के साथ ही पूरे विश्व को एक संदेश दिया है। सरकार और सेना का यह कदम सराहनीय है। उधर धारचूला में भी पूर्व सैनिकों ने खुशी मनाई।


