पिथौरागढ़। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सम्बद्ध बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया के तत्वाधान मै आयोजित वीनू मांकड़ क्रिकेट ट्रॉफी अंडर -19 अंतर जिला क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन दिनांक 08 अप्रैल 2025 से हल्द्वानी जिला नैनीताल मे आयोजित की जा रही है, अंतर जिला लीग टूर्नामेंट मे उत्तराखंड के 13 ज़िले प्रतिभाग कर रहे है, जनपद पिथौरागढ़ को पूल ए मे रखा गया है, जिसमें पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून टीमें शामिल है।
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता मे पिथौरागढ़ अपना पहला मैच रुद्रप्रयाग से दिनांक 8 मई 25 को जी एन जी क्रिकेट ग्राउंड हल्द्वानी मे खेलेगी, दूसरा मैच 9 मई 25 को देहरादून के साथ कौसिक क्रिकेट ग्राउंड रामनगर मे खेला जायेगा, तीसरा मैच 10 मई 25 को चमोली केसाथ कौसिक क्रिकेट ग्राउंड रामनगर मै होगा, चौथा मैच 11 मई 25 को उत्तरकाशी के मध्य , पांचवा मैच 14 मई 25 को उधमसिंह नगर के साथ जी एन जी क्रिकेट ग्राउंड मे एवं अन्तिम मैच 15 मई 25 को पौड़ी के मध्य खेला जायेगा. उसके पश्चात सेमी फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. टीम का कप्तान शुभम भण्डारी को बनाया गया है 15 खिलाडी एवं 5 अतिरिक्त खिलाडी का चयन पूर्व नार्थजोन खेले कुशल चायनकर्ताओं की देख रेख मे अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.टीम एस प्रकार है.शुभम भंडारी कप्तान, वासु चौहान, हर्षित शर्मा, , तनिष्क मेहता, अंशुमन पवार, दिव्यांश तलरेजा(विकेट कीपर),सैयद उमर, सूरज चंद, मयंक सिंह बोरा, अभय सिंह अधिकारी, योगेश सिंह, प्रवेश कुमार,गौरव जोशी, सयम ठकराल, तुषार टोलिया, अतिरिक्त खिलाडी के रूप मे कपिल सिंह, चिराग चंद, अनुज बिष्ट, पीयूष राज, आयुष पिंगल को जगह मिली है. जनपद पिथौरागढ़ अंडर 19 टीम मे मैनेजर कम कोच की जिम्मेदारी पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर श्री दिनेश चन्द्र जोशी को सौपी गयी है. टीम आज (हल्द्वानी) जिला नैनीताल रवाना हो गयी है. टीम को अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष श्री भूपाल सिंह चूफाल, सचिव उमेश चन्द्र जोशी, दिनेश भट्ट, आयुष जोशी, दिव्यांश पंत, कोच राजेन्द्र सिंह, कोच प्रशांत भेसोडा, भूपेश बिष्टमनोज कुमार ललित पंत सचिव जिला ओलम्पिक संघ, ने टीम को शुभकामनाये दी है.

