पिथौरागढ़। रविवार को पिथौरागढ़ जिले में 98 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि एक संक्रमित को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या 374 हो गई है। रविवार को कोरोना जांच में 98 लोग संक्रमित मिले। इसमें 93आरटीपीसीआर जबकि पांच एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि संक्रमितों में 17 डीडीहाट, 14 गंगोलीहाट, दो कनालीछीना के हैं। जबकि अन्य पिथौरागढ़ के हैं। 18संक्रमित जिला अस्पताल और 253 होम आइसोलशन में हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है।