पिथौरागढ़। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट और पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिथौरागढ़ के पुलिस लाइन निवासी एक व्यक्ति ने 14 जनवरी को कोतवाली में तहरीर देकर 28 वर्षीय दीपक कामी निवासी नेपाल पर नाबालिग पुत्री को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 363/366/376 भादवि और3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। शनिवार देर शाम प्रभारी एएचटीयू उपनिरीक्षक मीनू गौतम, कांस्टेबल कविंद्र कुमार, कार्ड संस्था के सचिव सुरेंद्र आर्या, संचालिका निर्मला पांडे गुमशुदा को तलाश करते हुए पुलिस लाइन के पास पहुंचे। जहां पर नाबालिग गुमशुदा को बरामद कर लिया गया। आरोपी दीपक कामी पुत्र दहुली कामी निवासी बजांग, नेपाल हाल निवासी पुलिस लाइन बैंड से गिरफ्तार किया गया। बरामद नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया गया।