पिथौरागढ़। सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से एक लाख की राशि बरामद की है।
रविवार को प्रभारी सर्विलांस टीम के एसआई ललित कुमार और घाट चौकी प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे कैंटर वाहन संख्या- यूके 05सीए 1646 को रोककर चेक किया। चेकिंग के दौरान कैंटर वाहन चालक अमित कुमार निवासी- नायकगोठ थाना टनकपुर जिला चंपावत के पास से एक लाख रुपये की धनराशि बरामद की। वाहन चालक बिना किसी वैध कागज के आचार संहिता में अधिक मात्रा में राशि ले जा रहा था। मामले में टीम ने धनराशि को सीज कर दिया है। टीम में कांस्टेबल मदन मोहन शामिल रहे।