मुनस्यारी। कोविड-19 गाइडलाइन और विधानसभा चुनाव को लेकर लगी धारा-144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनीतिक जनसभा आयोजित करने पर मुनस्यारी पुलिस ने धारचूला विधायक हरीश धामी समेत 70 से 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मुनस्यारी पुलिस को 13 जनवरी को मुनस्यारी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के 22 गांवों के कार्यकर्ताओं और बूथ एजेंटों के बैठक कर घर-घर प्रचार प्रसार कर कोरोना गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने की जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल विश्वकर्मा ने पुलिस टीम के साथ मामले की जांच की। जांच में सूचना सही मिलने पर आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर विधायक धारचूला हरीश धामी व 70-80 अन्य कार्यकर्ता, बूथ एजेंटों के खिलाफ थाना मुनस्यारी में धारा-51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम और 188 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस बैठक में मौजूद अन्य लोगों को भी चिन्हित कर रही है।